Monday , January 20 2025

Traffic Challan: कोर्ट में गया चालान? तो घर बैठे ऐसे बनेगा काम

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो चालान कटना तो तय है, चालान कटने के बाद लोग बेफिक्र होकर यही सोचते हैं कि अभी तो चालान (E Challan) कटा ही है भर देंगे आराम से, लेकिन वक्त पर चालान भरने पर चालान कोर्ट चला जाता है. आपके साथ भी अगर ऐसा ही कुछ हुआ है और अब आपको मैसेज आया है कि आपका चालान भी कोर्ट चला गया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं, हम आज आपको एक ऐसा रास्ता बताएंगे जिससे आपको कोर्ट जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और आप घर बैठे ही चालान का निपटारा कर पाएंगे.

चालान कोर्ट जाने के बाद Traffic Challan का घर बैठे निपटारा कैसे होगा, यही सोच रहे है न? बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए Virtual Court की सुविधा भी दी हुई है. वर्चुअल कोर्ट से फायदा ये होगा कि जिस काम के लिए आपको कोर्ट जाकर धक्के खाने पड़ते, अब वो काम ऑनलाइन घर बैठे ही हो जाएगा, आइए समझते हैं कैसे?

ऐसे करें पेमेंट

चालान अगर कोर्ट चला गया है तो गूगल पर सबसे पहले वर्चुअल कोर्ट लिखकर सर्च कीजिए. सर्च रिजल्ट सामने आने के बाद https://vcourts.gov.in/ पर क्लिक कीजिए. साइट पर जाने के बाद आपको उस राज्य को चुनना होगा, जहां आपका चालान कटा है. इसके बाद Proceed पर टैप करें टैप कीजिए, इसके बाद लेफ्ट में मोबाइल नंबर, CNR नंबर, पार्टी का नाम और चहीकल /चालान नंबर, किसी भी ऑप्शन को चुनें.

फोटो क्रेडिट- https://vcourts.gov.in/)

उदाहरण के लिए आपने मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर टैप किया है तो अब यहां पर आपको वो नंबर डालना होगा जो RTO में रजिस्टर है. नंबर डालें और फिर कैप्चा भरने के बाद सबमिट करें, जैसे ही आप सबमिट करेंगे चालान की सारी डिटेल आप लोगों के सामने आ जाएगी और आपको पेमेंट के लिए ऑप्शन दिखाई देगा.

वेबसाइट सेफ या नहीं?

अगर आप कंफ्यूज हैं कि आप जिस साइट पर आए हैं वो वाकई सरकारी साइट है या नहीं? तो इस बात को वेरिफाई करने का सबसे आसान तरीका यह है कि साइट का यूआरएल चेक करें कि यूआरएल में gov.in लिखा है या नहीं?

ध्यान दें

अगर आपको आज चालान कोर्ट जाने का मैसेज आया है तो कम से कम 10 से 15 दिन रुकने के बाद ही वर्चुअल कोर्ट पर जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्चुअल कोर्ट में डेटा अपलोड होने में थोड़ा समय लग सकता है.

1

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

महंगाई के नाम रहा 2024, आटा, दाल, तेल, और सब्जियों ने बिगाड़ा बजट

जनसंवाद न्यूज़ प्रतिनिधि, भोपाल। वर्ष 2024 में जैसे-जैसे दिन बीते रसोई पर खर्च बढ़ता रहा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *