Sonu Sood On CM And Deputy CM Offer: सोनू सूद बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर छा चुके हैं, लेकिन कोविड के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. सोनू सूद ने कोविड के काल में उन तमाम प्रवासियों की घर पहुंचने में मदद की, जो अपने घर से दूर थे, जिसके बाद ही एक्टर को हर किसी ने मसीहा का टैग दिया. सोशल मीडिया पर सोनू सूद की भर-भरकर तारीफ हुई. इतना ही नहीं, हर कोई सोनू सूद को रियल लाइफ का हीरो कहने लगा. उन दिनों को याद करते हुए सोनू सूद ने बताया है कि उन्हें सीएम और डिप्टी सीएम का ऑफर तक मिल गया था, लेकिन एक्टर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. सोनू सूद ने इसकी वजह भी बताई है
सोनू सूद ने किया बड़ा खुलासा
सोनू सूद ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों से लेकर रियल लाइफ में मिले सीएम ऑफर तक का खुलासा किया है. सोनू सूद ने बताया कि मुझे मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला था. जब मैंने सीएम बनने के लिए मना कर दिया था, तो उन्होंने कहा था कि ठीक है डिप्टी सीएम बन जाओ. वो लोग काफी बड़े लोग थे और उन लोगों ने मुझे राज्यसभा की सीट भी ऑफर की थी. उन्होंने मुझे कहा था कि तुम राज्यसभा की मेंबरशिप ले लो, बस हमें ज्वाइन कर लो. आपको पॉलिटिक्स में हमेशा ज्वाइन करने की जरूरत नहीं है और वो भी किसी भी चीज के लिए. वो काफी एक्साइटिंग फेज था क्योंकि इतने पावरफुल लोग मुझसे मिलने आ रहे थे और अपने देश में बदलाव लाने की बातें कर रहे थे