Monday , January 20 2025

Bhool Bhulaiyaa 3: बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ ने मचाया कोहराम सिंघम अगेन पड़ी फीकी

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है. ‘भूल भुलैया 3’ अजय देवगन की मल्टीस्टारर ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज़ हुई है. ऐसे में माना जा रहा था कि कार्तिक की फिल्म को इस बड़े क्लैश से तगड़ा नुकसान होगा. पर मामला उल्टा पड़ गया है. कार्तिक ने अकेले ही अजय की पूरी टोली को तगड़ी फाइट दी है. कार्तिक बॉक्स ऑफिस के सिंघम बनकर उभरे हैं.

‘भूल भुलैया 3’ की कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने जिस तरह से प्रमोट किया था, उससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी. पर इसने तो उम्मीदों से ज्यादा कमाई कर हर किसी को सकते में डाल दिया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स पर पहले दिन 35.5* करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है. वहीं इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ भी ‘सिंघम अगेन’ करीब 43 करोड़ ही कमा पाई है. कार्तिक की ये फिल्म लोगों को भी खूब पसंद आ रही है. पहले दिन फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार और रविवार को ये आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है.

कार्तिक की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. इससे पहले 2022 में आई ‘भूल भुलैया 2’ कार्तिक की सबसे बड़ी ओपनिंग थी. उस फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं, पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में कार्तिक की ‘लव आज कल’ दूसरे नंबर पर है.

कार्तिक की टॉप 6 ओपनिंग

  • भूल भुलैया 3- 35.5*
  • भूल भुलैया 2- 14.11
  • लव आज कल- 12
  • सत्यप्रेम की कथा- 25
  • पति पत्नी और वो- 10
  • लुका छुपी- 01

भूल भुलैया 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. सबसे पहले भूल भुलैया आई थी. 2007 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और इसे खूब पसंद किया गया था. फिर 2022 में भूल भुलैया 2 आई, जिसमें कहानी से स्टारकास्ट और निर्देशक तक, सबकुछ बदल दिया गया था. अब इसका तीसरा पार्ट आया है.

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

Avneet Kaur के Bikini वाले Bold Photos ने सर्दी में चढ़ाया internet का पारा

Avneet Kaur Bikini Photos: एक्ट्रेस अवनीत कौर अपनी बोल्डनेस से फैंस के होश उड़ा देती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *