Monday , January 20 2025

NEET PG Counselling 2024: कब शुरू होगी तीसरे राउंड की काउंसलिंग?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीटी पीजी 2024 काउंंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कुल 4 राउंड में होगी. जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन 7 नवंबर को किया जाएगा. उसके बाद 8 नवंबर से पहले राउंड के लिए चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग ऑप्शन शुरू होगा, जो 17 नवंबर को रात 11:55 बजे तक चलेगा.

काउंसलिंग के पहले राउंड के तहत सीट आवंटन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी और 19 नवंबर को समाप्त होगी. पहले राउंड का सीट रिजल्ट 20 नवंबर को घोषित किया जाएगा. वहीं पहले राउंड में जिन कैंडिडेट्स को सीट मिलेगी उन्हें एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के लिए अपने संबंधित काॅलेजों में 21 से से 27 नवंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा.

NEET PG Counselling 2024 Date: क्या है राउंड 2 का शेड्यूल?

काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए 4 दिसंबर से 9 दिसंबर दोपहर तक सीट वेरिफिकेशन और फीस जमा किया जाएगा. वहीं चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग प्रोसेस 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा. कैंडिडेट 9 दिसंबर रात 12 हजे से पहले तक चॉइस फिलिंग भर सकते हैं. सीट आवंटन प्रक्रिया 10 दिसंबर -11 दिसंबर तक होगी और सीट रिजल्ट 12 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. दूसरे राउंड में सीट पाने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए अपने संबंधित काॅलेजों में 13 से 20 दिसंबर तक रिपोर्ट करना होगा.

NEET PG Counselling 2024: कब शुरू होगी तीसरे राउंड की काउंसलिंग?

तीसरे राउंड के लिए सीट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 दोपहर तक चलेगी. चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलेगा. वहीं सीट आवंटन 2 जनवरी – 3 जनवरी तक और सीट रिजल्ट 4 जनवरी को घोषित किया जाएगा. दाखिले के लिए 6 जनवरी से 13 जनवरी के बीच रिपोर्ट करना होगा.

नीट पीजी में एआईक्यू काउंसलिंग के चार राउंड होंगे – एआईक्यू राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. सभी उम्मीदवार जिन्होंने नीट पीजी में अपनी रैंक के आधार पर अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए अर्हता प्राप्त की है. वह काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

BHU PG कोर्स में एडमिशन के लिए आज फिर से खुलेंगे रजिस्ट्रेशन विंडो

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी कोर्स के माध्यम से देश के टॉप सेंट्रल कॉलेजों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *