Monday , January 20 2025

UPI के नियमों में बदलाव, यूजर्स जरूर जानें ये बात

UPI Lite के यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 1 नवंबर यानी आज से यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अगर बदलाव की बात की जाए, तो 1 नवंबर से यूपीआई लाइट यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ाई है. अगर दूसरे बदलाव की बात करें, तो 1 नवंबर के बाद अगर आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा, तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे. इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा।आइए जानते हैं विस्तार से.

कब से शुरू होगा नया फीचर

UPI Lite ऑटो-टॉप-अप फीचर 1 नवंबर, 2024 से शुरू होने की उम्मीद है. UPI Lite एक वॉलेट है जो यूजर्स को बिना UPI पिन का इस्तेमाल किए छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देता है. फिलहाल, UPI Lite यूजर्स को पेमेंट करना जारी रखने के लिए अपने बैंक अकाउंट से अपने वॉलेट बैलेंस को मैन्युअली रिचार्ज करना पड़ता है. हालांकि, नए ऑटो-टॉप-अप फीचर के साथ, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का टारगेट इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है, जिससे मैनुअल रिचार्ज की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. NPCI के 27 अगस्त 2024 के नोटिफिकेशन में UPI Lite ऑटो-पे बैलेंस फीचर का ऐलान किया गया था.

UPI Lite वॉलेट बैलेंस करें ऑटो टॉप-अप

जल्द ही UPI Lite पर न्यूनतम बैलेंस सेट कर पाएंगे. जब भी आपका बैलेंस इस सीमा से नीचे चला जाता है, तो आपके UPI Lite वॉलेट को आपके लिंक किए गए बैंक खाते से एक तय राशि के साथ अपने आप फिर से भर दिया जाएगा. रिचार्ज राशि भी आपकी तरफ से सेट की जाएगी. इस वॉलेट की लिमिट 2,000 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती है. UPI लाइट अकाउंट पर एक दिन में पांच तक टॉप-अप की अनुमति होगी. NPCI की मानें, तो UPI Lite यूजर्स को ऑटो-पे बैलेंस की सुविधा को 31 अक्टूबर 2024 तक इनेबल करना होगा. इसके बाद 1 नवंबर 2024 से UPI Lite पर ऑटो टॉप-अप फीचर का उपयोग कर पाएंगे.

UPI Lite की लिमिट

UPI Lite हर यूजर को 500 रुपये तक का लेनदेन की सुविधा देता है. इसके साथ UPI Lite वॉलेट में ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपये का बैलेंस रखा जा सकता है. UPI Lite वॉलेट की रोजाना खर्च लिमिट 4000 रुपए है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite की अधिकतम लेनदेन सीमा को 500 रुपए से बढ़ाकर 1,000 रुपए करने का प्रस्ताव दिया है. इसके अतिरिक्त, UPI Lite वॉलेट सीमा को भी 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया है.

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

Holi Offer: फ्लिपकार्ट दे रहा Motorola G34 5G पर तगड़ा डिस्काउंट

Motorola G34 5G: Moto G34 5G 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *