Monday , January 20 2025
यूट्यूबर जावेद हुसैन और म्रतका (इनाया) (फ़ाइल फोटो)

Youtube पर कॉमेडी वीडियो यूट्यूबर जावेद की कार से बच्ची की हुई मौत?

उत्तर प्रदेश के बरेली में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यहां फेमस यूट्यूबर जावेद हुसैन की तेज रफ्तार कार की चपेट में चार साल की बच्ची आ गई, जिससे मासूम की मौत हो गई. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी कार की चपेट में आ गई. बच्ची की मौत की खबर सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. परिजनों ने तुरंत ही यूट्यूबर जावेद को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को सूचना दी. फिर थाने में पहुंचकर बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया है.

साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आगामी जांच शुरू कर दी है. यूट्यूब पर जावेद के 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वह बरेली में एक चर्चित यूट्यूब पर है. फिलहाल बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम बचा हुआ है. बच्ची की मां का रो-रोकर होता है बुरा हाल है.

मामला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर का है. यहां रहने वाले चर्चित यूट्यूबर जावेद की कार से मोहल्ले में ही रहने वाली चार साल की बच्ची इनाया की कुचलकर मौत हो गई. मौत के बाद बच्ची के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने यूट्यूबर की कार को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को सूचना दी. इतना ही नहीं, बारादरी थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने यूट्यूबर की गिरफ्तारी की मांग की. उसके बाद पुलिस ने जावेद को हिरासत में ले लिया.

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

बेरोजगारों को ठगने वाले गिरफ्तार, सरकारी नौकरी का देते थे झांसा

जनसंवाद न्यूज प्रतिनिधि, बिलासपुर। जिले के बेरोजगारों को जेल प्रहरी और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *