Monday , January 20 2025

लॉरेंस बिश्नोई को सांसद पप्पू यादव ने दी धमकी, 24 घंटे मे कर सकता हू पूरा नेटवर्क खत्म

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से देश भर में आक्रोश है. अब बिहार में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेल में बैठा एक दो टके का बदमाश कभी मूसेवाला को मार रहा है तो कभी करणी सेना प्रमुख की हत्या कर दे रहा है और अब बाबा सिद्दीकी को मरवा दिया. उन्होंने कहा कि कानून उन्हें अनुमति दे तो वह महज 24 घंटे में इस बदमाश के पूरे नेटवर्क को तबाह कर सकते हैं.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सांसद पप्पू यादव ने देश की पुलिस व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि यह देश है या …, एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों का मार रहा है और सब मूकदर्शक बने बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वह कानून के आगे विवश हैं, अन्यथा इस बदमाश के पूरे आपराधिक नेटवर्क को वह महज 24 घंटे में ही ध्वस्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गजब स्थिति है कि एक बदमाश जेल में बैठकर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा है और देश भर की पुलिस केवल लकीर पीट रही है.

— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024

यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं

कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला

कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा

अभी भी मुंबई में है जीशान

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक वारदात में शामिल चौथा बदमाश जीशान अभी भी मुंबई में है. पुलिस के मुताबिक वह लगातार अपनी लोकेशन भी बदल रहा है. पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक जीशान ही वह बदमाश है, जिसके डायरेक्शन में तीनों बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि जीशान लॉरेंस बिश्नोई से सीधा कनेक्टेड है. उसने ही गुरमेल व अन्य अन्य दोनों बदमाशों के लिए मुंबई में रहने खाने आदि की व्यवस्था कराई थी.

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

PM Modi को हत्या की धमकी देने वाला पुलिस की गिरफ्त में

जनसंवाद न्यूज प्रतिनिधि, भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *