Monday , April 21 2025

जम्मू में रैली में बोले पीएम मोदी, BJP की सरकार बनना तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. साल 2016 में 28 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है.

पीएम मोदी ने कहा, आतंकवादियों को पता है अगर कोई भी हिमाकत की तो मोदी पाताल में भी उनको ढूंढ निकालेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, आज की जो कांग्रेस है वह पूरी तरह अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है जब विदेशों से घुसपैठ होती है तो न जाने क्या वजह है लेकिन कांग्रेस को अच्छा लगता है. उनमें इनको अपना वोट बैंक दिखता है लेकिन अपने ही लोगों की पीड़ा पर यह उनका मजाक उड़ाते हैं.

यहां के लोग अमन और शांति चाहते है

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के योगदान पर कहा, इस धरती ने देश की रक्षा के लिए खुद को न्योछावर करने वाली अनेक संतान दी, मैं इस धरती को नमन करता हूं. पीएम ने आर्टिकल 370 के पहले के दिनों को याद करते हुए कहा, लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते है जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेद-भाव हो. जम्मू कश्मीर के लोग अब आतंक और खून खराबा नहीं चाहते हैं, यहां के लोग अमन और शांति चाहते हैं.

विपक्ष पर किया हमला

पीएम ने कहा, इस चुनाव में जम्मू कश्मीर एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, बीते दशकों में यहां पर सिर्फ कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेता और उनके परिवार ही फल-फुल रहे हैं आपके हिस्से तो सिर्फ और सिर्फ तबाही ही आई है, यह जो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हुई है इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है.

पीएम मोदी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में आ रहे बदलाव से कांग्रेस- एनसी और पीडीपी वाले भड़के हुए हैं. इन्हें आपका विकास पसंद नहीं है, ये लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी, तो फिर वो पुराना सिस्टम (आर्टिकल 370) लाएंगे. ये फिर वो भेदभाव वाला निजाम लाएंगे, जिसका सबसे बड़ा शिकार हमारा जम्मू रहा है. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, इन्होंने संविधान की स्पिरिट का गला घोंटा है.पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस को घेरा. पीएम ने कहा, कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है.

पीएम मोदी ने दिया नया नारा

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एक नाया नारा भी दिया, जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं, अब तक 2 चरण की वोटिंग हो चुकी है, जिसके बाद 5 अक्टूबर को आखिरी और फाइनल चरण के वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे. पीएम मोदी ने आखिरी चरण के मतदान से पहले जम्मू में जनता को संबोधित करते हुए कहा, जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है. मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का मौका मिला है. मैं जहां भी गया, वहां बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है.

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

संसद में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पास होगा या नहीं, आइये जानते है

एक देश एक चुनाव से जुड़ा बिल कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *