अगर हार्दिक पंड्या का तलाक होता है और उन्हें अपनी 70% प्रॉपर्टी देनी पड़ी तो भारतीय स्टार क्रिकेटर की संपत्ति काफी कम हो जाएगी. आइए जानते हैं अभी मुंबई इंडियंस के कप्तान के पास कुल कितनी संपत्ति है?
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों का तलाक हो सकता है. इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि अगर इन दोनों का तलाक होता तो हार्दिक को अपनी 70 फीसदी प्रॉपर्टी नताशा को देना पड़ सकता है. हालांकि ये खबर मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है.
अगर हार्दिक पंड्या का तलाक होता है और अपनी 70% प्रॉपर्टी देनी पड़ती है तो भारतीय स्टार क्रिकेटर की संपत्ति काफी कम हो जाएगी. आइए जानते हैं अभी मुंबई इंडियंस के कप्तान के पास कुल कितनी संपत्ति है और ये कितनी लग्जरी लाइफ जीते हैं?
इतनी है हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ
हार्दिक पंड्या अपनी रॉयल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. क्रिकेट की पिच पर अपने ऑलराउंडर परफॉरमेंस से फैंस के दिलों पर छा जाने वाले पंड्या कमाई के मामले में भी आगे हैं. तमाम रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टार क्रिकेटर की कुल नेटवर्थ (Hardik Pandya Net Worth) करीब 11.4 मिलियन डॉलर (95 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. क्रिकेट मैच के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी खूब कमाई होती है.