Wednesday , December 4 2024

MP : इंदौर में युवक को डेटिंग एप से बुलाकर लूटे चेन-मोबाइल और रुपये

आरोपितों ने फोन का लाक खुलवाया और 74 हजार रुपये मोबाइल एप के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए।

इंदौर। अनजान से दोस्ती कर मुलाकात करना एक युवक को भारी पड़ गया। डेटिंग एप के जरिए बात कर मिलने पहुंचा तो दो आरोपितों ने उसकी चेन, मोबाइल और 74 हजार रुपये लूट लिए। खजराना पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित की मोबाइल नंबर, यूपीआइ एप की आइडी से तलाश की जा रही है।

इंदौर में एसआइ अजयसिंह कुशवाह के मुताबिक राहुल लीलाराम बानिया निवासी शिवशक्ति(एलआइजी) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। राजगढ़(सादलपुर) निवासी राहुल पढ़ाई करता है। उसकी एक डेटिंग एप के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों एप और वाट्सएप पर चेटिंग करने लगे थे।

राहुल ने शनिवार को उससे बात की और रात करीब 10:30 बजे मिलने पहुंच गया। आरोपित ने स्टार चौराहा के समीप सुनसान जगह पर बुलाया था। कुछ देर बातों में उलझाया और साथी को बुला लिया।दोनों ने मारपीट की और राहुल से 10 ग्राम वजनी सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया।

आरोपितों ने फोन का लाक खुलवाया और 74 हजार रुपये फोन-पे माध्यम से ट्रांसफर कर लिए। एसआइ के मुताबिक फोन से जानकारी मिली कि आरोपित तोहिद रजा है। वह स्मैक, ब्राउन शुगर का नशा कर लूटपाट करता है।

About jansamwad

Check Also

सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाह ने 51 जरूरतमंद महिलाओं को किए चेक वितरित

जनसंवाद न्यूज प्रतिनिधि। ग्वालियर। उन महिलाओं एवं लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जिनके हाथों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *