Wednesday , September 11 2024

इस बार चैत्र नवरात्रि में किस पर सवार होकर आएंगी माता?

Navratri Mata ki Sawari: चैत्र नवरात्रि 2024 की शुरुआत 9 अप्रैल मंगलवार के दिन से होगी. इस दिन से शुरू होने वाली नवरात्रि पर माता किस पर सवार होकर आएंगी और उससे किस तरह के परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं, आइए जानते हैं.

 इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत साल 2024 में 9 अप्रैल मंगलवार से होगी. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस साल प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल की रात लगभग 11 बजकर 51 मिनट से आरंभ हो जाएगी. हालांकि उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल को होगा. नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार को हो रही है इसलिए इस बार माता की सवारी घोड़ा होगा. माता का घोड़े पर सवार होकर आना किस तरह बदलाव लेकर आ सकता है आइए विस्तार से जानें.

चैत्र नवरात्रि 2024 माता की सवारी 

देवी दुर्गा शेर पर सवार होती हैं, लेकिन नवरात्रि के दौरान वार के अनुसार हर बार माता की सवारियां अलग-अलग होती हैं. अगर शनिवार और मंगलवार के दिन नवरात्रि की शुरुआत होती है तो माता घोड़े पर सवार होकर आती हैं. इसी तरह गुरुवार और शुक्रवार को नवरात्रि का आरंभ होता है तो माता की सवारी डोली होती है. नवरात्रि की शुरुआत बुधवार से होने पर माता दुर्गा नाव पर सवार होकर आती हैं. वैसे ही सोमवार और रविवार को नवरात्रि शुरू होने पर माता हाथी पर सवार होती है. माता की सवारी के अनुसार ही नवसंवत्सर के बारे में अनुमान लगाया जाता है. इस साल 9 अप्रैल से नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही हिंदू नववर्ष 2081 भी शुरू होगा, नवसंवत्सर कैसा रहने वाला है आइए जानते हैं.

माता के घोड़े पर सवार होने का मतलब

चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिन मंगलवार होने की वजह से इस बार माता की सवारी घोड़ा होगा. माता का घोड़े पर सवार होकर आना अशुभ संकेत माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जब-जब भी माता घोड़े पर सवार होकर आई हैं तो सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. घोड़े को तीव्रता, युद्ध और अशांति आदि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए जब भी माता की सवारी घोड़ा होता है तो राजनीतिक स्तर पर हलचल देखने को मिलती है. देश और दुनिया में युद्ध के आसार बन सकते हैं और साथ ही कोई बड़ा राजनीतिक परिवर्तन भी हो सकता है.

 

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर्व जानें पूजा के लिए क्या है शुभ मुहूर्त

Mahashivratri Puja Muhurt Time 2024: 8 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *