सुजुकी ने भारत में V-Strom 800DE को 10.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है.
सुजुकी ने भारत में V-Strom 800DE को 10.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. ये नई एडवेंचर मोटरसाइकल भारत में V-Strom 650 की जगह लेगी. इसे पहले से ही दुनियाभर के बाजारों में बेचा जा रहा है. भारत में नई सुजुकी V-Strom 800DE तीन कलर- चैंपियन यलो, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगी.
Suzuki V-Strom 800DE, कंपनी की लेटेस्ट एडवेंचर मोटरसाइकल है, जो इसकी नई मिडिल-वेट मोटरसाइकल रेंज का हिस्सा है. इस रेंज में फुली-फेयर्ड सुजुकी GSX-8R और स्ट्रीट-फोकस्ड GSX-8S भी शामिल हैं. 800DE एडवेंचर मॉडल है. यानी, आप इससे आसान के साथ ऑफ-रोड जा सकते हैं. इसमें सुजुकी GSX-8R और स्ट्रीट-फोकस्ड GSX-8S वाला ही इंजन है.