बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को पावरफुल कपल माना जाता है। दोनों ही अक्सर चर्चा में रहते हैं। गौरतलब है कि जहां ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया तो वहीं अभिषेक बच्चन ने भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। इसके बाद इन दोनों ने साल 2007 में शादी रचा ली
हालाँकि इससे पहले दोनों ने करीब 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। कहा जाता है कि जब ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई थी तो सुहागरात के दिन ही ऐश्वर्या ने अभिषेक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला?
सुहागरात के दिन ही ऐश्वर्या और अभिषेक में हो गई थी अनबन?
दरअसल, पिछले दिनों हुए इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ने अपने निजी जिंदगी के बारे में खुलासा किया था। इसी दौरान उन्होंने अपनी सुहागरात से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया था। ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि, सुहागरात के दिन ही उन्होंने पति अभिषेक बच्चन को थप्पड़ मार दिया था। दरअसल ऐश्वर्या ने कहा था कि, “वैसे तो मेरी अभिषेक बच्चन हर बात मानते है। आप लोगो को लग रहा होगा की मुझसे अभिषेक माफ़ी मांगते होंगे। लेकिन ये बिलकुल गलत है, जब वो गुस्से होते है तो मुझे ही माफ़ी मांगनी पड़ती है।