परिवार में पत्नी और तीन बच्चों का सहारा छिना, पुलिस कर रही आत्महत्या के कारणों की जांच
इंदौर में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसने शुक्रवार को सुसाइड करने का प्रयास किया था। शुक्रवार शाम को सबसे पहले पत्नी को इसकी जानकारी मिली और उसने परिजन को इसकी जानकारी दी। परिजन उसे तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां रात में इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि रवि (37) पुत्र मुन्नालाल चौहान निवासी छोटा बागड़दा ने जहर खा लिया था। पत्नी रेशमा ने बताया कि घर के पास ही खेत है। यहीं पर वह खेती किसानी का काम करते थे। शाम को खेत से घर पहुंचे तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार के मुताबिक रवि के तीन बच्चे हैं। माता पिता और भाई भी हैं। रवि का परिवार मूल रूप से अंजड़ का रहने वाला है।