संक्रमित करना चाहता था आरोपित, दो गिरफ्तार, दो की तलाश।
इंदौर । युवती को इंजेक्शन लगाने की घटना में गहरी साजिश का राजफाश हुआ है। युवती को टीबी और एड्स जैसे घातक बीमारियों से संक्रमित करने का इरादा था। उसके पूर्व प्रेमी ने ही दो युवकों को सुपारी देना कबूली है। दो आरोपित गिरफ्तार हो गए, लेकिन दो अभी भी पकड़ से दूर है।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक साजिश तमिल फिल्म ‘आई’ देखकर की गई है। मल्हारगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश किशोर कोरी युवती से शादी करना चाहता था। युवती द्वारा इन्कार करने पर तय किया कि उसे संक्रमित कर देगा ताकि परेशान होकर उससे मदद मांगे। आरोपित ने फिल्म आई देखी, जिसमें बदला लेने के लिए एक युवक को संक्रमित खून का इंजेक्शन लगा दिया जाता है। इससे उसे बाल, दांत और शरीर पर फफोलों की बीमारी हो जाती है।
किशोर ने साथी संजय वर्मा (रानीपुरा) को साजिश के बारे में बताया और जीवन की फैल में रहने वाले रोहन व आकाश बौरासी को पांच हजार रुपये में सुपारी दी। आरोपित किशोर ने भूतेश्वर मंदिर के आसपास रहने वाले एक भिखारी को शराब पिलाई और संक्रमित खून निकाला। भिखारी शराब और ड्रग्स का आदी है। उसने कहा था कि टीबी भी हो चुकी है।