एजेंसी, अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सितारे भी अयोध्या पहुंचने लगे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही माधुरी दीक्षित मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुईं। एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ ही जैकी श्रॉफ भी राम की नगरी के लिए रवाना हो गए हैं।
अयोध्या राम मंदिर उत्सव के लिए बाॅलीवुड सेलेब्स निकल पड़े हैं। सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी के साथ स्पाॅट किए गए हैं। इस दौरान रणबीर और रोहित धोती कुर्ता में नजर आए। वहीं, आलिया भट्ट इस दौरान साड़ी लुक में दिखाई दीं।
#WATCH | Mumbai: Actor Ayushmann Khurrana leaves for Ayodhya.
Pran Pratishtha ceremony of Ayodhya's Ram Temple will take place today. pic.twitter.com/52eLzqzoTS
— ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या के भव्य समारोह के लिए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी रवाना हो चुके हैं। हाल ही में वे एयरपोर्ट पर स्पाॅट किए गए। इस दौरान कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। विक्की कौशल ने कुर्ता-पायजामा और कैटरीना कैफी ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी।
अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन
इस बीच, अनुपम खेर एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे। सोमवार सुबह उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। अनुपम का कहना है कि राम से पहले हनुमान के दर्शन जरूरी है।
#WATCH | Ayodhya | Actor Anupam Kher says, "Before going to Lord Ram, it is very important to have the darshan of Lord Hanuman…The atmosphere in Ayodhya is so graceful. There is slogan of Jai Sri Ram in the air everywhere…Diwali has come again, this is the real Diwali." pic.twitter.com/GCskErgi1Z
— ANI (@ANI) January 22, 2024