केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभागों में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका जारी है. ग्रेजुएट्स के लिए वित्त मंत्रालय और टेक्सटाइल मंत्रालय समेत कई विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जो उम्मीदवार केंद्र सरकार में नौकरी पाना चाहते हैं वो संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी के लिए निकली इन भर्तियों के माध्यम से सैकड़ों पद भरे जाएंगे. इन पदों पर ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा रहे हैं. नीचे वैकेंसी का नाम, आवेदन का तरीका और आवेदन की आखिरी तारीख की डिटेल्स देख सकते हैं.
बैंक नोट प्रेस में वैकेंसी
वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले बैंक नोट प्रेस देवास के मध्य प्रदेश सेंटर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 111 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक चलेगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर जाकर इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CCIL Recruitment 2023
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से जूनियर कॉमर्शियल एक्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 93 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि CCIL टेक्सटाइल मंत्रालय के अधीन आता है. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2023 तक जारी है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाना होगा.
UPSC- वैकेंसी
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सिर्फ सिविल सर्विस और एनडीए परीक्षा ही नहीं आयोजित होती है. UPSC की तरफ से केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन और रक्षा मंत्रालय समेत कई विभागों में वैकेंसी निकली है. इसमें कुल 56 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.