Monday , January 20 2025

BHU PG कोर्स में एडमिशन के लिए आज फिर से खुलेंगे रजिस्ट्रेशन विंडो

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी कोर्स के माध्यम से देश के टॉप सेंट्रल कॉलेजों में एडमिशन हो रहा है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी BHU की तरफ से आज यानी 25 जुलाई 2023 से पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से ओपन होने वाली है. ऐसे में जो छात्र इस कोर्स के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वो बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

BHU PG कोर्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हुई थी. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को 16 जुलाई 2023 तक का समय दिया गया है. अब एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

BHU PG एडमिशन के लिए करें रजिस्ट्रेशन

  1. रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ac.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर PG Course Admission 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Apply Online के लिंक पर जाना होगा.
  4. अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद प्रिंट ले लें.

रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. वेबसाइट पर इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी है. बीएचयू सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 27 या 28 जुलाई 2023 होने की उम्मीद है.

रजिस्ट्रेशन फीस

बीएचयू के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए फीस जमा करना जरूरी है. उम्मीदवार फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और यदि उपलब्ध हो तो यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं. बता दें कि सामान्य वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये है और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए फीस 300 रुपये है. यदि कोई छात्र एक से अधिक कोर्स चुनता है तो सामान्य वर्ग का फीस 300 रुपये है और आरक्षित वर्ग के लिए फीस 150 रुपये है.

About admin

हमारी समाचार वेबसाइट आपको ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करती है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ विज्ञान, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीकी खबरें भी प्रकाशित करते हैं। आपको अपडेट और जानकारी भरी दुनिया में रखने में हमें विश्वास करें।

Check Also

Govt Job 2023: केंद्र सरकार में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जाने किस मंत्रलायल में निकली है वैकेंसी

केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभागों में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *